मप्र : भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार सोलंकी का सरकारी नौकरी से इस्तीफा मंजूर

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 14 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का सहायक प्राध्यापक पद से दिया गया इस्तीफा राज्य शासन ने मंजूर कर लिया है। इस्तीफा मंजूर न होने की स्थिति में उनका नामांकन रद्द होने की आशंका जताई जा रही थी। भाजपा ने गुरुवार को डॉ. सोलंकी को उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद डॉ. सोलंकी ने महाविद्यालय के प्राचार्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। वह बड़वानी के शासकीय भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक थे।

राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजीव कुमार जैन ने शनिवार को एक आदेश जारी कर डॉ. सोलंकी का इस्तीफा मंजूर किए जाने की बात कही है। इस आदेश में कहा गया है कि सोलंकी की शासकीय सेवा अवधि 20 साल से कम है, इसलिए उन्हें पेंशन की पात्रता नहीं होगी।


भाजपा ने डॉ. सोलंकी का शुक्रवार तक इस्तीफा मंजूर न होने के चलते तीसरे उम्मीदवार के तौर पर पूर्व मंत्री रंजना बघेल का भी नामांकन भरवाया था। आशंका थी कि डॉ. सोलंकी का सरकारी नौकरी से इस्तीफा मंजूर न होने की स्थिति में नामांकन रद्द हो सकता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)