मप्र : भोपाल में कांग्रेस दफ्तर के बाहर भारी भीड़

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम के ऐलान से पहले कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है। मुख्यमंत्री पद के दावेदार पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के बीच तनाव जैसे हालात बने हुए हैं। दोनों ही नेताओं के समर्थक पार्टी दफ्तर के बाहर जुट गए हैं और जमकर नारेबाजी जारी है। दिल्ली में पार्टी नेताओं के बीच कमलनाथ व सिंधिया के बीच लगातार खींचतान का दौर चला। गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कई दौर की बातचीत चली, दोनों ही नेताओं की ओर से दावे-प्रतिदावे होते रहे। आखिर में बैठक में आमसहमति बनाने की कोशिश हुई। दिल्ली में चली खींचतान का ही नतीजा था कि विधायकों की बैठकों के समय में लगातार बदलाव होता रहा। पहली बार बैठक चार बजे होनी थी, फिर पांच बजे, उसके बाद छह और अब साढ़े आठ बजे बैठक होने की बात कही जा रही है।

एक तरफ दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा चलती रही तो दूसरी ओर भोपाल में कार्यकर्ताओं का पार्टी दफ्तर के बाहर जमावड़ा लगा रहा। कमलनाथ और सिंधिया के समर्थक अपने हाथ में बैनर-पोस्टर लिए नारेबाजी करते रहे, कई बार आपस में धक्का-मुक्की की स्थिति तक बन गई।


पार्टी के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने संवाददाताओं से कहा कि कार्यकर्ता उत्साह में हैं। 15 साल बाद कांग्रेस सत्ता में आई है, इसलिए वे अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)