मप्र चुनाव : कांग्रेस की दूसरी सूची में 16 नाम

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 4 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम हैं।

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षरों से रविवार की शाम जारी हुई सूची में विजयपुर से राम निवास रावत, सबलगढ़ से ब्रजराज कुशवाहा, दतिया से राजेंद्र भारती, शिवपुरी से सिद्धार्थ लाड, कोलारस से महेंद्र सिंह यादव, गुना से चंद्रभान प्रकाश अहिरवार, चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान, मुंगावली से ब्रजेंद्र सिंह यादव, राजनगर से विक्रम सिंह नातीराजा, सीधी से कमलेष्वर प्रसाद द्विवेदी, देवसर से रामभजन साकेत, आमला से मनोज मालव, नरेला से डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, ब्यावरा से गोवर्धन डांगी, अलिराजपुर से मुकेश पटेल और पेटलावद से वाल सिंह मेड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है।


कांग्रेस ने इससे पहले 155 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। 16 उम्मीदवारों की इस सूची में एक भी महिला उम्मीदवार का नाम नहीं है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)