मप्र : चुनाव प्रचार में उतरेगी दिल्ली की ‘आप टीम’

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने खास रणनीति बनाई है और इसमें दिल्ली टीम की मदद ली जाएगी। चुनाव प्रचार में दिल्ली की टीम को उतारा जाएगा।

आप की ओर से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने पिछले दिनों दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी और उसमें आगामी चुनाव के प्रचार की रणनीति बनाई गई।


आप ने तय किया है कि केंद्रीय स्तर के नेताओं का दौरा तीन स्तर पर होगा। पहले दौर में शीर्ष नेतृत्व के साथ कुछ विधायक और अन्य नेता चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी निभाएंगे। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर होंगे। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में विधानसभा स्तर पर विधायकों, केंद्रीय नेतृत्व और अन्य प्रदेशों के नेताओं का आगमन होगा। तीसरे चरण में प्रचार प्रसार की कमान खुद राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल संभालेंगे।

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिह 20 अक्टूबर से मतदान तक राज्य में डेरा डालेंगे। यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रणनीति को विस्तार देने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर जनता से सघन संवाद भी कायम करेंगे। इसके अलावा पार्टी के 17 नेता राज्य का दौरा करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)