मप्र : धार में पैसा वसूली करने वालों को बच्चा चोर बताकर पीटा, 1 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

धार, 5 फ रवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने रकम की वसूली करने आए छह लोगों को बच्चा चोर बताकर भीड़ ने जमकर पीटा। इस पिटाई में एक युवक की मौत हो गई, वहीं पांच घायल हुए हैं। वाहनों को भी आग लगा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर और उज्जैन के कुछ कारोबारियों ने धार जिले के खिरकिया गांव के मजदूरों को कुछ रकम दी थी। यह रकम मजदूरों को एडवांस में दी गई थी, बार-बार कारोबारियों के बुलावे पर मजदूर जब इंदौर व उज्जैन नहीं पहुंचे तो छह लोग दो कार में सवार होकर खिरकिया गांव पहुंच गए। वहां गांव वालों ने उन्हें बच्चा चोर बताकर मारना-पीटना शुरू कर दिया। ये लोग वहां से भागे तो कई लोग मोटर साइकिल से पीछा करते हुए मनावर थाने बोरलाई गांव तक जा पहुंचे।

पुलिस के अनुसार, वाहन सवार कारोबारियों का पीछा करते आ रहे लोगों ने उन्हें बच्चा चोर बताया, वहीं और लाठी-डंडों के अलावा पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और बचाने कोई नहीं आए। इस पिटाई में एक की मौत हो गई वहीं पांच घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई है।


मनावर थाने के प्रभारी युवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं से कहा, “वसूली के लिए आए लोगों को बच्चा चोर बताकर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने हमलावरों के नाम भी बताए हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)