मध्य प्रदेश : दुष्कर्म पीड़िता के शुद्धिकरण के लिए पंचों ने दिया भंडारे का फरमान

  • Follow Newsd Hindi On  

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक युवती पहले तो दरिंदगी का शिकार हुई और अब उसके परिवार पर शुद्धिकरण के लिए मांसाहारी भंडारा कराने का पंचायत ने फरमान जारी किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए महिला बाल विकास विभाग के साथ एक संयुक्त जांच दल गठित किया है।

राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया, “पीड़ित युवती ने पुलिस से बुधवार को शिकायत की और बताया कि समाज ने भंडारा कराने का फरमान सुनाया है। युवती की शिकायत पर गुरुवार को महिला बाल विकास विभाग और पुलिस बल का एक संयुक्त जांच दल गांव भेजा गया। यह दल जांच कर रहा है, शिकायत सही पाई जाती है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।”


शर्मा के अनुसार, “सियाराम नामक युवक ने युवती के साथ इसी साल सात जनवरी को दुष्कर्म किया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उसे पिछले दिनों ही उच्च न्यायालय ने पैरोल दिया है।”

युवती की शिकायत के अनुसार, गांव के लोगों ने उसके परिवार से नाता रखना बंद कर दिया है, आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण पीड़ित परिवार भंडारा नहीं करा पा रहा है। भंडारा न कराने के कारण गांव में होने वाले किसी भी आयोजन में संबंधित परिवार को आमंत्रित नहीं किया जा रहा और पीड़ित परिवार के यहां आयोजित कार्यक्रम में भी गांव का कोई नहीं आता है।

पुलिस ने बताया कि नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के डूॅगरपुरा गांव में पिछले दिनों समाज के लोगों ने एक पंचायत का आयोजन कर जनवरी माह में दुष्कर्म का शिकार बनी युवती के परिजनों को मांसाहारी भंडारा करने का फरमान सुनाया। इस फैसले पर समाज के पंच और अन्य प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं। समाज का कहना है कि युवती के साथ छोटी जाति के युवक ने दुष्कर्म किया था, लिहाजा युवती और उसके परिवार के शुद्घिकरण के लिए भंडारा कराना आवश्यक है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)