मप्र : एनआईएफटी के छात्रों को मृगनयनी एम्पोरियम से जोड़ेगी सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 11 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश सरकार ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्न ॉलाजी (एनआईएफटी) के डिजाइनिंग विद्यार्थियों को मृगनयनी एम्पोरियम से जोड़ने का निर्णय लिया है।

 सरकार की तरफ से बुधवार जारी बयान के अनुसार, एनआईएफटी के छात्रों को मृगनयनी एम्पोरियम से जोड़ा जाएगा। इन विद्यार्थियों की डिजाइन का बुनकर उपयोग करेंगे और इस संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा बुनकरों के लिए विकसित डिजाइन उपभोक्ताओं को पसंद आने पर आमदनी होने पर विद्यार्थियों को रायल्टी दी जाएगी।


बयान में कहा गया है कि प्रदेश के बुनकरों और शिल्पियों के उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हाल ही में होशंगाबाद एवं बैतूल में मृगनयनी के नए विक्रय केन्द्र खोले गए हैं। प्रदेश के बाहर हैदराबाद और एकता मॉल केवड़िया (गुजरात) तथा रायपुर में मृगनयनी के नए शो रूम खोले गए हैं। प्रदेश के हस्तशिल्प एवं हाथकरघा को व्यापक बाजार मुहैया कराने के लिए अन्य राज्यों के साथ एमओयू हुए हैं। हस्तशिल्पियों और बुनकरों को रोजगार तथा तुरंत मार्केट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गौहर महल भोपाल, अर्बन हाट इंदौर और शिल्प बाजार ग्वालियर में नई गतिविधियां प्रारंभ की गई हैं।

बयान में बताया गया है कि राष्ट्रीय हाथकरघा विकास योजना और राज्य सरकार की एकीकृत कलस्टर विकास योजना में प्रदेश के 280 बुनकरों को डिजाइन विकास का प्रशिक्षण दिया गया है। विकास आयुक्त (हाथकरघा) के इम्पैनल्ड डिजाइनर और मास्टर वीवर्स द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा इंदौर, महेश्वर और चन्देरी में 276 बुनकरों को बुनियादी और उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)