मप्र : ग्वालियर में चुनावी सभाओं के लिए 17 स्थान तय

  • Follow Newsd Hindi On  

ग्वालियर, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा उपचुनाव में ग्वालियर जिले की तीन सीटों के लिए भी मतदान होना है। इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार के प्रशासन ने 17 सभा स्थल तय कर दिए हैं।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी मे बताया गया है कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व डबरा में उपचुनाव होने वाले हैं। ग्वालियर नगर सीमा एवं डबरा विधानसभा क्षेत्र में सभाओं के लिए 17 स्थल निर्धारित किए गए हैं। तय स्थलों पर ही राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी, प्राधिकृत अधिकारियों से अनुमति लेकर सभाएं कर सकेंगे।


प्रशासन ने सभाओं के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए हैं। सभा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता, कार्यकर्ता एवं अन्य व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही सभा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।

राजनीतिक दलों को सभा की अनुमति प्राप्त करने के लिए सभा दिनांक से चार दिवस पूर्व आवेदन प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकित सूची के स्टार प्रचारकों के मामले में यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। प्रत्येक मैदान पर सभा की अनुमति सुबह 8 बजे से 10 बजे तक तथा अपराह्न् दो बजे से चार बजे एवं शाम 8 से 10 बजे के बीच रहेगी। यदि एक स्थान के लिए एक ही तिथि और एक ही समय के लिए अनुमति चाही जाती है, तो ऐसी अनुमति प्रथम आवेदनकर्ता को दी जाएगी। लाउडस्पीकर आदि की अनुमति अलग से लेनी होगी।

–आईएएनएस


एसएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)