मप्र : इंदौर में पालकी यात्रा के दौरान पथराव, 30 हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  
मप्र : इंदौर में पालकी यात्रा के दौरान पथराव, 30 हिरासत में

इंदौर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंदौर के महू में रविवार रात निकली साईं पालकी यात्रा के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में तीन लोगों को मामूली चोटें आईं।

पुलिस ने दोनों पक्षों के 30 लोगों को हिरासत में लिया।


इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरि नारायण चारी मिश्रा ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि रविवार रात को महू थाना क्षेत्र में साईं पालकी यात्रा निकल रही थी कि तभी दो गुटों में किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों पक्षों के 30 लोगों को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद से हालात सामान्य हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिससे तीन लोगों को चोटें आईं। कुछ देर के लिए महू में तनाव बढ़ गया था। बड़ी संख्या में लोग थाने पर भी जमा हुए लेकिन बाद में हालात सुधर गए।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)