मप्र कांग्रेस विधायक दल की बैठक रात 9.30 बजे होगी

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की बैठक गुरुवार रात 9.30 बजे होगी। इसी बैठक में विधायक दल के नेता की घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है। मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक रात 9.30 बजे बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। दोनों नेता गुरुवार को सुबह से दिल्ली में थे। अब भोपाल पहुंच गए हैं।

पार्टी कार्यालय से पहले जानकारी मिली थी कि विधायक दल की बैठक शाम चार बजे बुलाई गई है, लेकिन कमलनाथ और सिंधिया के दिल्ली से नहीं पहुंच पाने के कारण पहले से तय समय पर बैठक नहीं हो पाई।


इससे पहले, नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुधवार को हुई थी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक ए.के एंटनी मौजूद थे। बैठक में 114 विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे। इन विधायकों से एंटनी ने एक-एक कर बात की। एंटनी उसी रात दिल्ली रवाना हो गए थे। उन्होंने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंप दी है।

संभावना जताई जा रही है कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)