मप्र के 30 जिलों में लॉक डाउन

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 23 मार्च (आईएएनएस)| कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश में प्रयास जारी है। इसी क्रम में राजधानी भोपाल सहित 30 जिलों में लॉक डाउन किया गया है। राजधानी भोपाल और जबलपुर में तो टोटल लॉक डाउन किया गया है। भोपाल में उड़ानों तक को बंद किया गया है। राज्य में जबलपुर में पांच और भोपाल में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की पुष्टि के बाद सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। इसी के चलते राज्य के 30 जिलों को लॉक डाउन किया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार भोपाल, सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, भिंड, शहडोल, अलीराजपुर, देवास, नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, ष्ष्योपुर, झाबुआ, जबलपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, मुरैना, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और रायसेन में लॉक डाउन किया गया है। यह लॉक डाउन अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीखों में रहेगा।


एक तरफ जहां लॉक डाउन किया गया है, वहीं कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू की गई है। राजधानी भोपाल में उड़ानों तक को बंद कर दिया गया है। वहीं सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर पर रहकर ही काम करने केा कहा गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)