मप्र के भाजपा उम्मीदवारों का फैसला दिल्ली में

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 19 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को नामों का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में करेंगे।

 मंगलवार को पार्टी की प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक हुई, जिसमें उम्मीदवारों के नामों की सूची बनाकर दिल्ली भेजने का निर्णय हुआ। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जो सदस्य मौजूद थे, उनमें से कई वे थे जो स्वयं चुनाव लड़ना चाहते हैं या अपने परिजनों को चुनाव मैदान में उतारने के लिए प्रयासरत है। परिणामस्वरूप 29 में से किसी भी सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का निर्णय नहीं हो पाया।


प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि समिति की बैठक में सभी 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। उम्मीदवारों की सूची लेकर प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बुलावे पर दिल्ली जाएंगे और नामों पर चर्चा होगी।

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, चुनाव प्रभारी व उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

राज्य की 29 सीटों में से 26 पर भाजपा का कब्जा है। कई उम्मीदवारों के खिलाफ कार्यकर्ताओं व मतदाताओं में भारी असंतोष है। इतना ही नहीं, पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह वर्तमान सांसद के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे हैं। लिहाजा, पार्टी पर उम्मीदवार बदलने का दवाब है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)