मध्य प्रदेश के झाबुआ में उपचुनाव के लिए मतदान जारी, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

  • Follow Newsd Hindi On  
Islampur Vidhan Sabha Seat result and history

झाबुआ | मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव के लिए आज सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भानु भूरिया और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के बीच है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, उपचुनाव के तहत झाबुआ में कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें लगी हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। आयोग के निर्देशानुसार डेढ घंटे पहले अर्थात प्रात: साढ़े पांच बजे मोकपोल किया गया। मतदान की सेक्टर अधिकारी सहित अन्य अधिकारी सतत मॉनीटरिंग कर रहे है। जिले में चार सीआईएसएफ की कंपनी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात की गई हैं, वहीं एसएएफ की चार कंपनी के जवान एवं अन्य जिलों से आए 600 पुलिस कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं।

यहां कुल 2,77,599 मतदाता पांच उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 1,39,330 पुरूष मतदाता, 1,38,266 महिला मतदाता एवं तीन तृतीय लिंग मतदाता हैं। विधानसभा झाबुआ में कुल 356 मतदान केंद्रों पर दो हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है।


यहां विधायक रहे जी एस डामोर के सांसद निर्वाचित होने के कारण उपचुनाव हो रहा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)