मप्र के स्कूलों की छतों पर लगेंगे रूफटॉप सोलर संयंत्र

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में सोलर ऊर्जा के माध्यम से गांवों को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की पहल हो रही है। इसके तहत स्कूलों की छतों पर रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा करते हुए कहा कि, प्रदेश के स्कूलों की छतों पर रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने के निर्देश दिये गए हैं। प्रथम चरण में कुछ स्कूलों को चिन्हित कर सोलर पैनल लगाये जायेंगे। एक गांव का चयन कर सोलर ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाते हुए मॉडल गांव के रूप में स्थापित किए जाएंगे, इनकी सफलता के बाद पूरे प्रदेश में योजना का प्रसार किया जायेगा।


नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री डंग ने कहा कि, सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। यह पारम्परिक ऊर्जा बचाने के साथ सस्ती भी पड़ती है और दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलता है।

डंग ने कहा कि, प्रदेश में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में पिछले एक दशक में दस गुना प्रगति हुई है। प्रदेश में 2380 मेगावॉट की 126 सौर ऊर्जा, 2444 मेगावॉट की 71 पवन ऊर्जा, 119 मेगावॉट की 34 बॉयोमास ऊर्जा, 99 मेगावॉट की 13 लघु जल विद्युत योजनाएं हैं।

–आईएएनएस


एसएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)