मप्र : माखनलाल चतुर्वेदी विवि में दाखिला के इच्छुक छात्रों की संख्या बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 16 (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बड़े बदलाव के बाद इस साल प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों की संख्या में बीते सालों के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।

 तमाम विवादों के कारण सुर्खियों में रहे विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने के वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। प्रति सीट प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या का अनुपात पिछले वर्ष के 3़ 82 से बढ़कर 4़ 88 हुआ है।


विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए नौ जून को देश के 11 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। यह प्रवेश परीक्षा सिर्फ भोपाल के विश्वविद्यालय में प्रवेश देने के लिए की गई थी। पहले नोएडा, खंडवा व भोपाल परिसर में दाखिले के लिए संयुक्त परीक्षा होती थी, मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ है।

आधिकारिक तौर पर विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मीडिया के विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 16 राज्यों के छात्रों ने आवेदन किया। इनमें 42़5 प्रतिशत आवेदन छात्राओं ने किया। इस साल विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय अनुदान के आउट कम बेस्ड लर्निग मॉडल के आधार पर तैयार किया गया है।

राज्य में सत्ता बदलाव के बाद से विश्वविद्यालय का कुलपति वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी केा कुलपति बनाया गया। वहीं सरकार द्वारा बनाई गई जांच समिति की रिपोर्ट आने पर पिछले सालों में विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों में गड़बड़ी की बात सामने आई। उसके बाद पूर्व कुलपति बी.के. कुठियाला सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अन्वेषण विंग में मामला दर्ज कराया गया है।


विश्वविद्यालय पिछले कई वर्षो से विवाद में रहा है। कुलपति रहे कुठियाला पर विश्वविद्यालय में मनमानी भर्ती करने के आरोप लगे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों को यहां पदस्थ किया गया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)