मप्र में 14 हजार गैर जमानती वारंट तामील

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 17 दिनों में 14 हजार गैर जमानती वारंट तामील किए जा चुके हैं।

  राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. एल़ कान्ता राव ने मंगलवार को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही कार्रवाई का ब्योरा दिया और बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद छह अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक प्रदेश में 14,036 गैर जमानती वारंट तामील कराए गए हैं और 1,395 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। इसी दौरान 199,401 शस्त्र थानों में जमा कराए गए हैं।


उन्होंने बताया कि संपत्ति विरूपण (सरकारी और गैर सरकारी संपत्ति का चुनाव प्रचार के लिए उपयोग) के अन्तर्गत 12,54,360 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 12,14,933 प्रकरणों में कार्रवाई की गई है। शासकीय संपत्ति विरूपण में 998,063 प्रकरण दर्ज कर 9,76,235 प्रकरणों में कार्रवाई की गई। निजी संपत्ति विरूपण के अंतर्गत 2,56,297 प्रकरण दर्ज कर 2,38,698 प्रकरणों में कार्रवाई की गई। वाहनों के दुरुपयोग पर 5,761 प्रकरण दर्ज किए गए।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)