मप्र में 35 हजार शिक्षकों के तबादले

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 14 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में लंबे अरसे बाद 35 हजार शिक्षकों को तबादलों का लाभ मिला है। इसके साथ ही विभाग ने अब तबादले का लाभ पाने वाले शिक्षकों को जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में नहीं, बल्कि सीधे पदस्थापना संकुल केन्द्रों में उपस्थिति देने को कहा है। कर्मचारी और सरकार के बीच समन्वय की भूमिका निभाने वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष (मीडिया विभाग) सैयद जाफर ने मीडिया को बताया, “मध्यप्रदेश में 35 हजार अध्यापकों के तबादले ऑनलाइन किए गए हैं, जिसमें से 43 फीसदी अध्यापकों को पहली चॉइस की जगहों पर, और 15 फीसदी अध्यापकों को दूसरी चॉइस और नौ फीसदी को तीसरी चॉइस वाली जगहों पर स्थानांतरण के आदेश जारी हुए हैं। इन अध्यापकों की सीधे संकुल केन्द्र में आमद दिलवाकर संकुल केन्द्र अंतर्गत पदस्थापना स्थल पर उपस्थिति ली जाने लगी है। यह शिक्षकों के लिए सबसे सुविधाजनक व्यवस्था मानी जा रही है।”

सरकारी सूत्रों के अनुसार, 52 जिलों में 35 हजार 733 शिक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं। प्रदेश में ऑनलाइन स्थानांतरण में आउटगोइंग और इंनकमिग की संख्या का जिलावार ध्यान रखा गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)