मप्र में 5 मार्च तक 25 लाख किसानों का कर्ज होगा माफ : कमलनाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 20 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में राज्य की वित्तीय स्थित अच्छी नहीं होने का जिक्र करते हुए भी कहा कि किसान कर्ज माफी के वचन को पूरा किया जाएगा।

  उन्होंने कहा कि आगामी पांच मार्च तक राज्य के 25 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। विधानसभा में विशेष चर्चा के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है। कांग्रेस ने पूरी समीक्षा के बाद ही अपने वचन पत्र में किसान कर्ज माफी का वचन दिया था। आने वाले 16 दिनों में राज्य के 25 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।


कमलनाथ ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उसके बाद भी किसानों के कर्ज को माफ करने पर पूरा ध्यान दिया गया है।

लेखानुदान में किसान कर्ज माफी के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान न किए जाने के भाजपा के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि पांच मार्च को बता देंगे कि कर्ज कैसे माफ किया जा रहा है।

सरकार ने राज्य के 55 लाख किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया हुआ है। इसके तहत सरकार ने किसानों से आवेदन भी कराए हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)