मप्र में भाजपा 2 और कांग्रेस 1 सीट पर विजयी

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 10 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का दौर जारी है। अब तक तीन नतीजे घोषित हुए हैं उनमें भाजपा को दो और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मांधाता से भाजपा के नारायण सिंह पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम पाल को 22,129 वोटों की अंतर से शिकस्त दी है। इसी तरह सुवासरा से मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार को 29,404 से हराया है। वहीं ब्यावरा से कांग्रेस के रामचंद्र दांगी ने कांग्रेस के उम्मीदवार नारायण सिंह पंवार को 12,102 वोटों के अंतर से परास्त किया है।


फिलहाल भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस को 7 सीटों पर बढ़त है। इसके अलावा बसपा एक सीट पर आगे चल रही है।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)