मप्र में भाजपा को बड़ी बढ़त, मिठाई खिलाने का दौर शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 10 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का दौर जारी है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के रुझान भी सामने आ गए हैं। भाजपा भारी बढ़त बनाए हुए है, इसको लेकर भाजपा में उत्साह है और मिठाई खाने व खिलाने का दौर चल पड़ा है। फिलहाल भाजपा 19 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस को आठ स्थानों पर बढ़त है तो बसपा एक सीट पर आगे चल रही है।

भारत निर्वाचन आयोग की साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सभी 28 सीटों में डाक मतपत्र के बाद ईवीएम से गिनती जारी है। कई स्थानों पर तीन से ज्यादा राउंड की गिनती हो चुकी है। अब जो तस्वीर उभर रही है उसके मुताबिक भाजपा को बड़ी बढ़त है। भाजपा 19 पर आगे चल रही है।


भाजपा के तमाम बड़े नेताओं का मुख्यमंत्री आवास पर जमावड़ा है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत, मंत्री गोपाल भार्गव सहित अनेक नेता मौजूद हैं, सभी नेता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की तरफ बढ़ रही पार्टी का जश्न मना रहे हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)