मप्र में भाजपा कोष संभालने की जिम्मेदारी होगी वित्त विशेषज्ञों के हाथ

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने आर्थिक पारदर्शिता लाने के मकसद से नया प्रयोग किया है। प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी चार्टर अकाउंटेंट अखिलेश जैन को सौंपी गई है। जिला स्तर भी पार्टी इसी तरह का प्रयोग कर सकती है।

राज्य में भाजपा की कार्यकारिणी की घोषणा बुधवार को कर दी गई। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी चार्टर अकाउंटेंट को सौंपे जाने पर प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, अखिलेष जैन आर्थिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे हैं। जो व्यक्ति जिस क्षेत्र में पारंगत है उसे उस क्षेत्र की जिम्मेदारी मिले यह व्यवस्था की गई है।


अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शर्मा ने इस बात के भी संकेत दिए गए कि जिला स्तर पर भी ऐसी ही व्यवस्था की जाएगी। इससे साफ है कि पार्टी जिला स्तर पर ऐसे कार्यकर्ताओं को जिला इकाई में कोषाध्यक्ष बनाने जा रही है, जिन्हें वित्त की बेहतर समझ होगी।

उन्होंने आगे कहा कि, संगठन में कार्यक्रम के साथ व्यवस्था करना भी बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसलिए पार्टी इस दिशा में भी ध्यान दे रही है।

–आईएएनएस


एसएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)