मध्य प्रदेश : गुना में बिजली गुल होने पर गुस्साए लोग, लाइनमैन का पंजा काटने की कोशिश

  • Follow Newsd Hindi On  

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक तिलक समारोह के दौरान बिजली गुल होने पर गुस्साए लोगों ने लाइनमैन के पंजे काटने के मकसद से धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को आरोन थाना क्षेत्र के आंखखेड़ा गांव में बिजली लाइन में सुधार कार्य किए जाने के लिए बिजली की आपूर्तिं बंद की गई थी। इसी दौरान गांव के लाखन सिंह धाकड़ के परिवार में तिलकोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। बिजली आपूर्ति बंद होने पर लाखन सिंह और उसके अन्य साथियों ने आपत्ति दर्ज कराई। इससे विवाद बढ़ गया।


पुलिस के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि लाखन सिंह और उसके अन्य साथियों ने धारदार हथियार से लाइनमैन रामबाबू माहौर पर प्रहार कर उनके हाथ के पंजों को काटने की कोशिश की।

आरोन के थाना प्रभारी बी.एस. गौर ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, “लाइनमैन के हाथ के पंजों में चोट आई है। पंजों पर गंभीर चोट नहीं है, धारदार हथियार के प्रहार से घाव हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी लाखन सिंह नामजद है, शेष आरोपी अज्ञात है। सभी आरोपियों की तलाश जारी है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)