मप्र में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का गृह मूल्यांकन 22 अप्रैल से

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 22 अप्रैल से शुरू होगा। यह गृह मूल्यांकन (होम वैल्यूएशन) प्रक्रिया से होगा।

आधिकारिक तौर पर गुरुवार को बताया गया कि लॉकडाउन के कारण हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लॉकडाउन के कारण शुरू नहीं हो पाया था। अब मूल्यांकन कार्य 22 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। मूल्यांकन का यह कार्य गृह मूल्यांकन प्रक्रिया से कराया जाएगा।


बताया गया है कि मूल्यांकन प्रक्रिया के संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव द्वारा इस संबंध में शीघ्र ही विस्तृत निर्देश जारी किए जाएंगे।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)