मप्र में ढाई मुख्यमंत्रियों की सरकार : शिवराज

  • Follow Newsd Hindi On  

विदिशा, 21 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राज्य की कमलनाथ सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि राज्य में ढाई मुख्यमंत्रियों की सरकार है। एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे चौहान ने संवाददाताओं को बताया, “मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के साथ सुपर मुख्यमंत्री भी हैं। ढाई मुख्यमंत्रियों की सरकार है। सचमुच में यह संवैधानिक संकट है कि एक बाहर का व्यक्ति जो मंत्रिमंडल में नहीं है, वह मंत्रियों को डांट रहा है। यह सरकार अपने अंतर्विरोधों के कारण ही गिर जाएगी।”

ज्ञात हो कि नर्मदा नदी के किनारे कराए गए पौधरोपण को लेकर विधानसभा में वन मंत्री उमंग सिंघार के जवाब और गृहमंत्री बाबा बच्चन द्वारा मंदसौर गोलीकांड को आत्मरक्षार्थ बताई गई कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद चौहान ने यह तंज कसा है।


राज्य सरकार के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “सरकार हम तो नहीं गिराएंगे लेकिन इस सरकार में अंतर्विरोध है, उसी के चलते यह सरकार गिरे तो गिर जाए, भाजपा की कोई रुचि नहीं है, भाजपा तो चाहती है कि सरकार अच्छा काम करे।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)