मप्र में ईद की धूम, कमलनाथ व राज्यपाल ने दी बधाई

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 5 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में ईद-उल-फितर का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिद और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा कर देश में शांति व खुशहाली की दुआ मांगी गई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी ईद की मुबारकबाद दी है।

राजधानी के ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। इस मौके पर देश में शांति और खुशहाली की दुआ मांगी गई। मुख्यमंत्री कमलनाथ, जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ईदगाह पहुंचे और लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। कमलनाथ ने शहर काजी मुश्ताक अली नदवी और मंत्री आरिफ अकील के निवास पर पहुंचकर ईद की बधाई दी।


फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने भी ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद कहा कि यह एक पवित्र पर्व है जो रमजान माह में 30 रोजों के बाद आता है। यह खुशियां मनाने, खुशियां बांटने का पवित्र पर्व है। यह त्योहार लोगों से गले मिलकर अपनी शिकायतें मिटाने का मौका देता है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फितर के त्यौहार पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल पटेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईद का त्यौहार शांति, एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रदेश की तरक्की की कामना की है।

राज्य में मंगलवार को चांद दिखने के बाद पूरी रात बाजार गुलजार रहे। लोगों ने जमकर खरीदारी की। बुधवार सुबह से भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, सहित अन्य स्थानों पर नमाज पढ़ी गई और खुशहाली की दुआ मांगी गई। 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)