मप्र में ईवीएम की ढुलाई जीपीएस लगे वाहनों से होगी

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 25 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की ढुलाई टेकिंग ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगे वाहनों से होगी।

 राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल़ कांता राव ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में ईवीएम का परिवहन करने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाया जाएगा।


उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दलों को मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने में उपयोग होने वाले वाहन, सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान के दिन अपने वाहनों में रिजर्व ईवीएम का परिवहन एवं मतदान के बाद रिजर्व मशीनों को जिलों से राज्यस्तरीय गोदाम तक लाने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि वाहन कहां पर है। वाहनों से संपर्क रखने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।

कांताराव ने बताया कि राज्य में पहली बार ईवीएम की ढुलाई के लिए जीपीएस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 300 से अधिक वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा।

राज्य में 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्र हैं, जहां चार चरणों में मतदान होना है। राज्य में निर्वाचन आयोग ने निर्विघ्न और निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी की है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)