मप्र में गरीबों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त : शिवराज

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हेागी, उन लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवाई जाएगी।

मुाख्यमंत्री शिवराज िंसंह ने कहा है कि, जब से देश में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू हुआ, देश के गरीब वर्ग में एक चर्चा भी शुरू हुई, ‘क्या हम ये खर्च वहन कर पाएंगे’? मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, मध्य प्रदेश में हर एक गरीब प्रदेशवासी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम ये जंग जीतेंगे।


ज्ञात हो कि भाजपा ने बिहार में अपने घोषणापत्र में पूरे प्रदेश में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है जिसके बाद दूसरे राज्यों में भी मुफ्त टीकाकरण की मांग उठने लगी है।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)