मप्र में कांग्रेस की 5वीं सूची में 16 नाम

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 8 नवंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह का भी नाम है।

  कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से गुरुवार को पांचवीं सूची जारी की गई। इस सूची में श्योपुर से बाबू जंडेल, रहली से कमलेश साहू, मलेहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी, पथरिया से गौरव पटेल, पन्ना से शिवजीत सिंह, देवसर से वंशमणि वर्मा मुरवाड़ा से मिथिलेश जैन, जबलपुर (उत्तर) से विनय कुमार सक्सेना और होशंगाबाद से सरताज सिंह का नाम है।


इस सूची में पिपरिया से हरीश बेमान, गोविंदपुरा से गिरीश शर्मा, हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी, खातेगांव से ओम पटेल, गरौठ से सुभाष सोजतिया, मनासा से उमराव सिंह गुर्जर और नीमच से सत्यनारायण पाटीदार को उम्मीदवार बनाया गया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)