मप्र में कांग्रेस ने घोषणापत्र को देश हितैषी, भाजपा ने ‘अलगाववादी समर्थक’ बताया

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जारी घोषणापत्र पर मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता जहां इस घोषणापत्र को देश गरीब, किसान और नौजवानों का हितैषी बताया, वहीं भाजपा ने इसे ‘अलगाववादी समर्थक’ करार दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के घोषणापत्र को ‘जन आवाज’ के नाम से जारी किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद थे। वहां से लौटने पर उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को भारत के समग्र विकास का ऐतिहासिक दस्तावेज बताया।


उन्होंने कहा कि गरीब, किसान और नौजवानों के लिए यह घोषणापत्र संजीवनी बूटी साबित होगा। इन वर्गो की खुशहाली से देश की तस्वीर बदल जाएगी।

कमलनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के ‘हम निभाएंगे’ घोषणा-पत्र में भारत के विकास की नब्ज है। कांग्रेस ने हमेशा जिन वर्गो के हित में काम किया है, उसकी आवाज कांग्रेस द्वारा जारी घोषणापत्र में मुखरता और प्रखरता के साथ गूंजती दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि देश के 20 प्रतिशत गरीब कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद गरीबी के अभिशाप से मुक्त होकर सम्मानित जीवन जी पाएंगे। कांग्रेस का घोषणापत्र ‘सच्चे दिन’ लाने का न केवल वादा करता है, बल्कि यह भी बताता है कि कांग्रेस अपने सिद्धांतों और मूल्यों से न डिगी है और न डिगेगी।


कमलनाथ ने कहा, “गरीबों को हर साल 72 हजार यानी हर माह छह हजार रुपये देने की राहुल गांधी की घोषणा से देश के गरीबों की खुशहाली का एक नया इतिहास रचा जाएगा। इसमें युवाओं को रोजगार देने का विशेष प्रावधान है। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कर समानता और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।”

वहीं, भाजपा ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठाए हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वतंत्रता के बाद से लगातार देश की सुरक्षा से खिलवाड़ और सेना के शौर्य का अपमान करती रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए जारी किया गया पार्टी का घोषणापत्र तो देश की सुरक्षा पर क्रूरतम प्रहार है।

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि यह घोषणापत्र किसी राष्ट्रवादी राजनीतिक दल का वचनपत्र न होकर दुश्मन देश द्वारा भारत और उसकी सेनाओं को नीचा दिखाने के लिए तैयार किया गया प्लान है। देश की सुरक्षा और कश्मीर जैसे संवदेनशील मामले को लेकर कांग्रेस के घोषणापत्र में जो बातें कही गई हैं, उनसे लगता है कि शायद कांग्रेस पाकिस्तान और कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है।”

सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह की धारा 124-ए हटाने की बात कही है, जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)