मप्र में कोरोना के 174 नए मरीज, अब तक 377 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 4 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 174 मामले और बढ़ गए। मौत का आंकड़ा भी 377 तक पहुंच गया।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के बताया गया है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान174 नए मरीज सामने आने से मरीजों की संख्या 8762 हो गई। राज्य में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में हैं, यहां कुल मरीजों की संख्या 3633 हो गई है। राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या बढ़कर 1630 हो गई। उज्जैन में मरीजों का आंकड़ा 698 तक पहुंच गया है।


बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमित मरीजों के मरने की संख्या 377 हो गई है। अब तक इंदौर में 145, भोपाल में 61, उज्जैन में 58 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक कुल 537 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 192 मरीज स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या इंदौर में 2184 और भोपाल में 1111 है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)