मप्र में कोरोना के 194 नए मामले, अब तक 358 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 1 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान 194 नए मरीज सामने आए, जिसके साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 8,283 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 823 हो गई। इंदौर में 53 नए मरीज आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 3539 हो गई है। वहीं भोपाल में मरीजों की संख्या 1511 हो गई है। इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 688 हो गई है।


स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में आठ मरीजों की मौत होने से मरने वाले मरीजों की संख्या 358 हो गई है। अब तक इंदौर में 135, भोपाल में 59, उज्जैन में 58 मरीजों की मौतें हुई हैं। वहीं अब तक कुल 5003 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 161 मरीज स्वस्थ हुए। इंदौर में 1,990 और भोपाल में 963 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)