मप्र में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े, अब तक 2316 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य में कोराना से अब तक 2316 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं एक लाख चार हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में 2004 मरीजों की संख्या बढ़ी है, कुल मरीजों की संख्या एक लाख 28 हजार 47 हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा 482 नए मरीज इंदौर में मिले हैं, यहां कुल मरीजों की संख्या 24006 हो गई है। वहीं भोपाल में 278 मरीज बढ़े हैं। यहां कुल मरीज 17408 हो गए हैं। इसी तरह ग्वालियर में 123 और जबलपुर में 176 मरीज मिले हैं।


राज्य में बीते 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह मरने वाले मरीजों की संख्या 2316 हो गई है। अब तक एक लाख 4734 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 20997 है। बीते 24 घंटों में 2004 मरीज बढ़े हैं तो इसी अवधि में 2289 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)