मप्र में कोरोना के 24 घंटों में 870 मरीज बढ़े

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 15 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 84 हजार के करीब पहुंच गई है, वहीं बीमारी से हुई मौतों का आंकड़ा अब 3090 हो गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक आंकड़े बताते है कि कुल मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 83 हजार 927 हो गई है। बीते 24 घंटों मंे 870 मरीज बढ़े है। इंदौर में 76 मरीज बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 35594 हो गई है, वहीं भोपाल में 237 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 27543 हो गया है।


राज्य में मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों मे सात मरीजों की मौत हुई है। अब तक बीमारी से 3090 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में बीते 24 घंटो में 722 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल एक लाख 71 हजार 691 मरीज स्वस्थ हुए है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 9146 है।

–आईएएनएस

एसएनपी/आरएचए


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)