मप्र में कोरोना के 270 मरीज बढ़े, अब तक 267 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 20 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में और 270 नए मामले जुड़ जाने से मरीजों की कुल संख्या 5735 हो गई और मौतों का आंकड़ा 267 तक पहुंच गया।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में 270 मरीजों की संख्या बढ़ी है, जिससे मरीजों की संख्या 5465 से बढ़कर 5730 हो गई है। इंदौर में 78 नए मरीज सामने आए हैं और संख्या बढ़कर 2715 हो गई है। वहीं भोपाल में 42 नए मरीज सामने आए और मरीजों की कुल संख्या 1088 हो गई है। इसी तरह उज्जैन में 58 नए मरीज मिले हैं और संख्या बढ़कर 420 हो गई है।


स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, मौतों की संख्या 258 से बढ़कर 267 हो गई है। अब तक इंदौर में 103, भोपाल में 39 और उज्जैन में 48 मरीज दुनिया से उठ चुके हैं। वहीं, अब तक 2733 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 1,174 हैं और भोपाल में 670 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)