मप्र में कोरोना के अब 9401 मरीज, मौतों का आंकड़ा 400 के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 7 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े नौ हजार के करीब पहुंच गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 173 नए मरीज पाए गए। वहीं, मौतों का आंकड़ा 400 को पार कर गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में 173 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसे संक्रमितों की कुल संख्या 9401 हो गई। मरीजों की संख्या इंदौर में 3749, भोपाल में 1772 और उज्जैन में 725 हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या अब 412 हो गई है। इंदौर में 156, भोपाल और उज्जैन में 64-64, जबकि बुरहानपुर में 18 संक्रमित लोग दम तोड़ चुके हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)