मप्र में कोरोना मरीज की संख्या 1 लाख 13 हजार के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल 23 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 13 हजार को पार कर गई है, वहीं अब तक 2077 मरीज काल के गाल में समा चुके है। इसके अतिरिक्त 88 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल मरीजों की संख्या एक लाख 13 हजार 57 हो गई हैं। बीते 24 घंटों में 2346 मरीज बढ़े हैं। इंदौर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यहां बीते 24 घंटों में 451 नए मरीज सामने आने से कुल मरीजों की संख्या 20 हजार 834 हो गई है। भोपाल में 249 मरीज बढ़े है और कुल मरीज 15,624 हो गए है। इसी तरह ग्वालियर में 172 और जबलपुर में 245 मरीज बढ़े है।


राज्य में मौत का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। अब तक 2077 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक राज्य में 88 हजार 168 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 812 है।

–आईएएनएस

एसएनपी/आरएचए


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)