मप्र में कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थैरेपी से इलाज की तैयारी

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से कराए जाने की कवायद तेज हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इस संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भी की।

डॉ. मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से शुक्रवार को हुई चर्चा का हवाला देते हुए ट्वीट किया, जिसमें कहा गया, “आज कोरोना संक्रमण के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। मध्यप्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना संक्रमण के इलाज और जांच किट उपलब्ध कराए जाने के लिए निवेदन किया।”


डॉ. मिश्रा ने आगे लिखा है, “केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने प्लाज्मा थैरेपी के लिए आईसीएमआर की गाइडलाइन का पालन करते हुए अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से ईमेल से सूचित कर तुरंत ही कोरोना संक्रमण के इलाज शुरू करने की सहमति प्रदान की व एमपी में जांच किट भी बहुत जल्द उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन दिया।”

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना की स्थिति के बारे में बताया। राज्य में वर्तमान में कितने मरीज हैं और इंदौर की स्थिति की भी उन्होंने चर्चा की।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)