मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या अब 8420, अब तक 364 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 2 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान 137 मरीज बढ़े हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या साढ़े आठ हजार के करीब पहुंच गई है, वहीं मौतों का आंकड़ा 364 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 8420 हो गई। बीते 24 घंटों में 137 नए मरीज सामने आए हैं। इंदौर में मरीजों की संख्या अब 3570 हो गई है। राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या बढ़कर 1531 तक पहुंच गई है। उज्जैन में मरीजों का आंकड़ा 692 हो गया है।


स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, राज्य में मरने वाले मरीजों की संख्या 364 हो गई है। अब तक इंदौर में 138, भोपाल में 60 और महाकाल की नगरी उज्जैन में 58 संक्रमित लोग काल के गाल में समा चुके हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 5221 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 218 मरीज स्वस्थ हुए। इंदौर में 2029 और भोपाल में 1042 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ हुए मरीज अगर चाहें तो अपना 400 एमएल प्लाजा दान कर कई लोगों की जान बचा सकते हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)