मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या में 1308 का इजाफा

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 13 सौ से अधिक का इजाफा हुआ है। अब तक 2710 मरीजों की इस बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों मे 1559 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी ब्यौरे के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों मे 1308 मरीज बढ़े हैं। राज्य में मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है, मगर इंदौर अब भी मरीजों के मामले में अव्वल बना हुआ है। बीते 24 घंटों में इंदौर में 372 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों की संख्या 30754 हो गई है। वहीं भोपाल में 181 मरीज बढ़े हैं, यहां कुल मरीज 21714 हो गए हैं। जबलपुर में 69 मरीजों की संख्या बढ़ी है।


राज्य में बीते कुछ दिनों से हालात सुधर रहे हैं। यहां बीते 24 घंटों मे 1308 मरीज बढ़े हैं, वहीं इसी अवधि में 1559 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हुई है, अब तक कुल 2710 मरीजों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)