मप्र में कोरोना पर कमल नाथ ने चिंता जताई, शिवराज ने बैठक बुलाई

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 20 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों की संख्या पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने चिंता जताई है तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हालात की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

राज्य की राजधानी और व्यापारिक नगरी इंदौर सहित कई अन्य स्थानों में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस पर कमल नाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर भयावह हो रहे हैं। प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ²ष्टिगत रखते हुए तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाए। टेस्टिंग से लेकर अस्पतालों में बेड व इलाज की समुचित व्यवस्था की जाय। कोरोना गाइडलाइन व नियमों के पालन के लिये समुचित आवश्यक निर्णय लिए जाएं।


वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि उन्होंने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जो भी फैसला होगा उसके आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)