मप्र में नोट बांटने की शिकायत आयोग से, मंत्री ने वीडियो को पुराना बताया

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री बिसाहू लाल सिंह के नोट बांटने की शिकायत कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर की है। मंत्री ने इस वीडियो को पुराना बताया है।

सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री बिसाहू लाल सिंह बच्चियों को सौ-सौ रुपये के नोट बांटते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के चुनाव कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपियो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि मंत्री ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।


वहीं मंत्री सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वे मंत्री बनने के बाद जब गांव आए थे, तब बच्चियों ने सिर पर कलश रखकर उनका स्वागत किया था। हमेशा की तरह बच्चियों को शगुन के तौर पर उन्होंने 10 रुपये और 100 रुपये दिए थे। चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है।

ज्ञात हो कि सिंह ने मार्च, 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। सिंह उन 22 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने दल बदलकर कमल नाथ सरकार गिराई थी।

–आईएएनएस


एसएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)