मप्र में सेवानिवृत्त कर्मियों,अफसरों की संविदा नियुक्ति

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश सरकार ने मार्च में सेवानिवृत्त हो चुके और अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले अफसर व कर्मचारियों केा तीन माह की संविदा नियुक्ति देने का फैसला लिया है।

आधिकारिक तौर पर सोमवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि कोविड-19 के विरुद्ध अभियान को ध्यान में रखते हुए शासकीय विभागों तथा उनके अंतर्गत गठित निगम, मंडल, सार्वजनिक उपक्रमों तथा स्थानीय निकायों के 31 मार्च, 2020 को सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को तीन माह की संविदा नियुक्ति पर जरूरत के मुताबिक लगातार रखे जाने का अधिकार दिया है।


सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव के.के. सिंह ने समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव तथा पुलिस महानिदेशक, समस्त विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर्स को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि यह आदेश 30 अप्रैल, 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर भी नियत प्रक्रिया अनुसार लागू होगा।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)