मप्र में सियासी व नौकरशाही गलियारे तक पहुंची हनीट्रैप की तपिश

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 19 सितंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश में लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश क्या हुआ है, और इसकी तपिश सियासी व नौकरशाही गलियारे तक पहुंचने लगी है। इस कारण हलचल मची हुई है, क्योंकि प्रभावशाली लोगों को अपना चेहरा बेनकाब होने का डर सताने लगा है।

राज्य में सियासत और शासन के साथ महिला का गठजोड़ नया नहीं है। यहां गाहे-बगाहे सियासत और शासन से जुड़े लोगों के महिलाओं से अंतरंग संबंध होने की कहानियां खूब चर्चाओं में रही हैं। हनीट्रैप में जिन महिलाओं के नाम सामने आए हैं, उनके राजनीतिक दलों के रसूखदार नेताओं से लेकर बड़े अफसरों से संबंध जगजाहिर हैं।


पुलिस ने अब तक जिन पांच महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया है, वे नेताओं और अफसरों का संरक्षण हासिल करके ही बड़े शहरों तक पहुंचे हैं। पकड़ी गई युवतियों के राजनीतिक रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्होंने या तो खुद ही राजनीतिक दल में बड़ा पद हासिल कर लिया था या उनके परिवार के सदस्यों को इसमें बड़ी जिम्मेदारी मिल गई थी। कोई गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) बनाकर चांदी काट रहा था तो कोई अफसरों और नेताओं को डरा-धमकाकर।

पिछले दिनों एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी का युवती के साथ वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी से हटा दिया गया। अधिकारी के साथ जो युवती थी, वह इसी गिरोह का हिस्सा बताई जा रही है। ऐसा नहीं है कि इस गिरोह का सिर्फ वर्तमान दौर में ही बोलबाला है। पिछली सरकार के समय भी इन्हें पर्याप्त संरक्षण मिला था। नेताओं के इन महिलाओं से रिश्तों की बात गाहे-बगाहे सामने जरूर आई, मगर यह पहला मौका है जब वे पुलिस की गिरफ्त में आई हैं।

पुलिस सूत्रों की मानें तो इन युवतियों के मोबाइल और लैपटॉप से जो सामग्री बरामद की गई है, वह कई बड़े खुलासे कर सकती है, क्योंकि इनके पास से कई वीडियो और ऑडियो क्लिपिंग भी मिली हैं। इससे इन महिलाओं के अफसरों व नेताओं के साथ रिश्ते जगजाहिर हो सकते हैं। इन्हीं आशंकाओं के कारण कई नेताओं और अफसरों को उनके चेहरे से पर्दा हटने का डर बना हुआ है।


इन महिलाओं द्वारा की जाने वाली ब्लैकमेलिंग का खुलासा इंदौर के एक सरकारी इंजीनियर की शिकायत से ही हुआ है। शिकायत में इंजीनियर ने आरोप लगाया गया कि एक महिला उससे दोस्ती करने के बाद उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। महिला ने उसकी कुछ रिकॉर्डिग भी कर ली थी।

पुलिस ने मामले की जांच की और इंदौर से दो महिलाओं को पकड़ा। इसके बाद उनसे हुई पूछताछ में कड़ियां जुड़ती गईं। एक महिला तो पूर्व मंत्री के मकान में ही किराए पर रहती थी। इतना ही नहीं, एक महिला द्वारा एक बड़े नेता को भी ब्लैकमेल किए जाने की बात सामने आ रही है।

राज्य के गृहमंत्री बाला बच्चन ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होगी। आरोपी चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो, उस पर कार्रवाई होगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)