मप्र में सुबह हल्की ठंड का असर

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार सुबह मौसम खुशगवार रहा और हल्की ठंड का असर बना हुआ है। राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, मंगलवार सुबह चली हल्की हवाओं ने ठंड का अहसास कराया। वहीं, तापमान में भी गिरावट आई है।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य की हवाओं में आ रही नमी के कारण हल्की ठंड होने लगी है, आगामी दिनों में ऐसे ही हालात रहेंगे। सुबह जहां ठंड का अहसास करने वाली है, तो दिन में धूप चुभन पैदा कर देती है।


राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री, इंदौर का 16.2 डिग्री, ग्वालियर का 13.5 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30 डिग्री, इंदौर का 30.5 डिग्री, ग्वालियर का 32.5 डिग्री और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)