Madhya Pradesh: आज रात 9 बजे लेंगे शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद की शपथ

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने कहा फिजियोथेरैपी परिषद का होगा गठन

मध्य प्रदेश में भाजपा विधायकों की सोमवार शाम छह बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के नए नेता का चयन होगा और रात नौ बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा। भाजपा के पर्यवेक्षक दिल्ली से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए विधायकों से बात कर सकते हैं।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पद के दो बड़े दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं, मगर चौहान बहुसंख्यक विधायकों की पसंद हैं। इसलिए चौहान के नए मुख्यमंत्री होने के ज्यादा आसार हैं।


राजभवन सूत्रों का कहना है कि रात नौ बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि सिर्फ मुख्यमंत्री शपथ लेंगे या उनके साथ मंत्री भी शपथ लेंगे।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, “विधायक दल की शाम छह बजे बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सिर्फ विधायकों को आने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के निर्देश पर बैठक में आने वाले विधायकों के लिए मॉस्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है।”

उन्होंने आगे बताया, “पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए विधायकों से बात करेंगे। नेता का चुनाव होने के बाद आज ही रात को शपथ ग्रहण समारोह होगा।”


ज्ञात हो कि कांग्रेस के 22 विधायकों के बगावत करने और सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी, और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 मार्च को पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से कमलनाथ सरकार को राज्यपाल ने कार्यवाहक के तौर पर काम करने के निर्देश दिए थे।

भाजपा सूत्रों का कहना है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते राज्य को स्थाई सरकार की जरूरत है। इसलिए भाजपा ने शाम छह बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। सभी विधायकों को अकेले पार्टी दफ्तर आने को कहा गया है। वहीं पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक दिल्ली से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए विधायकों से संवाद करेंगे। उसके बाद ही नए नेता के नाम का ऐलान हेागा।


मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन कमल’ के बड़े रणनीतिकार बनकर उभरे नरेंद्र सिंह तोमर

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)