मप्र : मुख्यमंत्री के ओएसडी सहित कई लोगों के यहां आयकर के छापे, भारी नगदी मिली (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| आयकर विभाग की टीमों ने रविवार तड़के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) प्रवीण कक्कड़ तथा अन्य लोगों के भोपाल और इंदौर स्थित निजी आवास और अन्य ठिकानों पर छापे मारे हैं।

  छापों में बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की बात सामने आ रही है।


सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से आए आयकर विभाग के दलों ने रविवार तड़के भोपाल व इंदौर में एक साथ छापेमारी शुरू की। आयकर के दलों ने भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा इमारत की छठी मंजिल (जो कक्कड़ का निजी कार्यालय है) और नादिर कलोनी स्थित आवास पर छापा मारा। इसके अलावा इंदौर के योजना 74 के आवास, विजयनगर स्थित कार्यालय, डीसीएम हाइट्स के कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर छापे मारे गए।

कक्कड़ राज्य पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं। कक्कड़ को राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के भी ओएसडी रहे हैं। सरकारी नौकरी छोड़ चुके कक्कड़ वर्तमान में मुख्यमंत्री के ओएसडी हैं।

इसके अलावा आयकर के दलों ने भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा में ही चौथी मंजिल पर एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) संचालक अश्विनी शर्मा के यहां भी छापा मारा। इस इमारत के नीचे कई महंगी गाड़ियां मिली हैं, जो शर्मा की बताई जा रही हैं। इसी इमारत में रहने वाले प्रतीक जोशी के यहां भी आयकर टीम ने छापा मारा। जोशी का कक्कड़ से करीबी रिश्ता है।


आयकर सूत्रों के अनुसार, कक्कड़ के इंदौर स्थित आवास और अश्विनी शर्मा के भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा आवास से बड़ी मात्रा में नगदी मिली है। भोपाल में तो नगदी की गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीन तक बुलाना पड़ी। शर्मा के पास कई महंगी गाड़ियां भी पाई गई हैं।

भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा में सीआरपीएफ की तैनाती के चलते इमारत में रहने वालों को पूरे दिन परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी शिकायत रहवासियों ने पुलिस को दी। जब पुलिस पहुंची तो सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के बीच विवाद की स्थिति बन गई। बाद में सीआरपीएफ का अतिरिक्त बल भी बुलाया गया।

सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग के कर्मचारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के जवानों के साथ कक्कड़ सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर पहुंचे। आयकर विभाग के दलों ने विभिन्न ट्रैवल्स कंपनियों से पर्यटक के तौर पर वाहन किराए पर लिए थे। रविवार तड़के इंदौर में योजना 74 के कक्कड़ के आवास पर आयकर का दल पहुंचा तो पूरा परिवार डर गया। बाद में जब आयकर विभाग के कर्मचारियों के बारे में पता चला तो सभी शांत पड़ गए।

सूत्रों ने बताया कि आयकर दलों को बड़ी मात्रा में नगदी मिलने के साथ ही ऐसे दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जो लेन-देन की कहानी कह रहे हैं।

रविवार तड़के से इंदौर और भोपाल में आयकर विभाग की छापे मार कार्रवाई शुरू हुई, जो रात तक जारी रही। जिन स्थानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है, वह पूरी तरह सीआरपीएफ की सुरक्षा में है। पुलिस बल को उसके आसपास भी जाने की अनुमति नहीं है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)