मप्र : निकाय चुनाव में हर बूथ पर जुटेंगे सिर्फ हजार मतदाता

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 22 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय के चुनावों की तैयारी तेज कर दी है। कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए हर मतदान केंद्र में अधिकतम एक हजार मतदाताओं को ही मतदान करने की अनुमति होगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या अधिकतम एक हजार रखी जाए। मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की कार्यवाही पांच अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।


सिंह ने कहा है कि स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 1000 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्रों पर इस तरह इंतजाम किया जाए कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में असमानता न हो।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)