मप्र : पुलवामा शहीदों को श्रद्घांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 18 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। राज्य की 15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र सोमवार को शुरू हुआ। सत्र के पहले दिन सदन में मौजूद सदस्यों ने पुलवामा की घटना पर रोष जाहिर करते हुए सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया।

सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।


राज्य के वित्त मंत्री तरुण भनोट बुधवार (20 फरवरी) को अंतरिम बजट पेश करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)