मप्र : पूर्व सांसद गुड्डू भाजपा से निष्कासित

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 27 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सांसद गुड्डू ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था और उनके बेटे अजीत बोरासी ने भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था और हार गए थे।


पूर्व सांसद गुड्डू ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए थे, इसके बाद पार्टी की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस का गुड्डू ने जवाब नहीं दिया उसी के बाद पार्टी ने यह कार्रवाई की है।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने गुड्डू को पत्र लिखकर कहा है कि आपको 19 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब आज तक प्राप्त नहीं हुआ। यह घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है इसलिए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)