मप्र : राजगढ़ कलेक्टर की मुसीबत बढ़ी, एएसआई को थप्पड़ मारने की पुष्टि

  • Follow Newsd Hindi On  

राजगढ़, 5 फरवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे एक युवक को थप्पड़ मारकर चर्चाओं में आई कलेक्टर निधि निवेदिता मुसीबत में फंस गई हैं, क्योंकि उन पर पुलिस महकमे के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को थप्पड़ मारने की शिकायत सही पाई गई है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, “एएसआई ने जिलाधिकारी निधि निवेदिता द्वारा थप्पड़ मारने की शिकायत की थी। इस शिकायत की एसडीओपी से जांच कराई गई, जांच सही पाई गई है। यह जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई है।”


ब्यावरा में 25 जनवरी को सीएए के समर्थन में भाजपा ने प्रदर्शन का आयोजन किया था। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक भाजपा नेता को थप्पड़ मारा था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)